PM Kisan ekyc कैसे पूरी करें? जाने घर बैठे ekyc कैसे करे

How to complete ekyc: पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त यानी 11वीं किस्त 1 अप्रैल 2022 के बाद आप सभी किसान भाइयों के खाते में में पैसा आना शुरू हो जाएगा । यदि आप सभी किसान भाइयों का जिनका भी ekyc नही हुआ है वो जल्द से जल्द करा लें अन्यथा 11वीं किस्त अटक सकता है ।

Ekyc करने का लास्ट डेट 31 मार्च




2022 तक ही है। यह ekyc पीएम किसान पोर्टल पर शुरू हो गई है।





Ekyc कैसे करे?

 स्टेप 1: आप अपने मोबाइल या लैपटॉप या किसी भी डिवाइस में जिसमे क्रोम ब्राउजर ओपन हो सकता है उस में pmkisan.gov.in सर्च करे।

 स्टेप 2: ekyc ऑप्शन पर क्लिक करे ।

स्टेप 3: अपनी आधार संख्या टाइप करे चाहे आपके आधार कार्ड पर मोबाइल लिंक है या नही यह जरूरी नहीं है पर ध्यान रहे आप जिस भी मोबाइल मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना चाहते है वही नंबर डाले ।

स्टेप 4:  इसके बाद OTP आएगा otp सबमिट करने के बाद आपका ekyc successful हो जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Assignment ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.