सीजी व्यापम स्थगित परीक्षा फिर से 29.10.2023 को दो पालियों में होगा आयोजित

 कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर दिनांक 20.10.2023 को सूचना जारी किया गया है।  इस सूचना के दौरान 15.10.2023 को स्थगित भर्ती परीक्षा CBAS 23 को दिनांक 29.10.2023 को आयोजित होने वाली है।  

परीक्षा के आयोजन हेतु भारत निर्वाचन आयोग से सहमति प्राप्त होने पर, अवर सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर का पत्र क्रमांक : 3145/3160/2023/ तक. शी./42/ दिनांक 20.10.2023 के माध्यम से छग व्यापम को अनुमति प्राप्त हुए है।  अतः अब 15.10.2023 को स्थगित CBAS 23 परीक्षा दिनांक 29.10.2023 को प्रदेश के 31 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में निम्नानुसार आयोजित की जायेगी । 

परीक्षा का नाम 

सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर)/ कार्यालय सहायक/सामान्य सहायक/ समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) भर्ती परीक्षा 2023 

परीक्षा तिथि 

29.10.2023 

समय 

10:00 से 12:15 बजे तक 

परीक्षा का नाम 

कनिष्ठ प्रबंधक 2/ कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग / उप प्रबंधक / सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा 2023 

दिनांक 29.10.2023 

समय 

2:00 से 4:15 बजे तक । 


एडमिट कार्ड अपना दोबारा से डाउनलोड करें और परीक्षा में सम्मिलित होए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ