Chhattisgarh : 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें

 Chhattisgarh : 10वीं   और 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें

 स्टेप :1:       10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए आप सभी को छत्तीसगढ़ बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा या अपने गूगल या ब्राउजर में www.cgbse.nic.in टाइप करे ।


स्टेप: 2: इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जायेगी रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना।


https://cgbse.nic.in/default.aspx

स्टेप:3: अब आपको  रोल नंबर और  कैप्चा भर देना है ।

स्टेप :4: अब आपके सामने आपकी रिजल्ट आ जायेगी।


  अब मैं आपसे उम्मीद करता हु की आप रिजल्ट देखना सिख गए होंगे धन्यवाद




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ