E shram card क्या है

E SHRAM CARD: क्या है और इससे क्या लाभ मिलता है ? आइए जानते है 

: यह कार्ड मजदूरों के लिए होती है जो छोटे छोटे काम करके अपनी जीवन व्यापन कर रहे है ।

इस कार्ड से लोगो को आर्थिक मधबुत होती है इसमें लगभग सभी प्रकार के मजदूर आते है l सरकार ने उन्हीं के लिए ये कार्ड उपलब्ध करवाता है 

ई श्रम पोर्टल पर अब तक लगभग 25 करोड़ से भी ज्यादा असंगठित मजदूरों में पंजीकरण करवाए है । यह प्रक्रिया ऑनलाइन होती इसमें ऑनलाइन ही फॉर्म भरना होता है इसमें आपको अपना आधार कार्ड और पासबुक की जरूरत होता है। पर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है।


E SHRAM card online registration कैसे करे? 

स्टेप:1 तो आइए जानते है सबसे पहले आपको e shram apni ब्राउजर में खोल लेना है।



स्टेप:2 इसके बाद रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

स्टेप:3 अपनी आधार कार्ड और मोबाइल नंबर और कैप्चा भर देना है।



स्टेप:4 अब आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जायेगी उसी भर देना है अपनी ऑक्यूपेशन आदि सब भर दें।

स्टेप:5 अब आपको श्रम कार्ड डाउनलोड कर लेना है इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।


इस तरह से आप अपना और परिवार वालो सभी का बना सकते है।

 लाभ : इस कार्ड से हर महीने आपको आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रुपए डाले जाएंगे जो सीधे आपके बैंक खाते में आते है उसके साथ ही आपको 2 लाख तक का मुक्त बीमा भी मिल जाता है।

आशा करता हु आप सभी को अच्छे से समझ आ गया होगा 

                       Thank you






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ