हेल्लो दोस्तों क्या हाल चाल ?
आशा करता हु मस्त होंगे स्वस्थ होंगे और पढ़ाई कर रहे होंगे । आप सभी यही सोच रहे होंगे 10वीं के बाद क्या करे ? कौन सी सब्जेक्ट ले ?
अभी आपके मन में बहुत सारे खयाल आ रहे होंगे कौन सी सब्जेक्ट ले साइंस ले या कॉमर्स या आर्ट्स ले राइट ।
तो मैं आपको बता दूं ये तीनो सब्जेक्ट बहुत अच्छे है । ये सब्जेक्ट बहुत ही चर्चे में है ।
मैं आपको तीनो सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करूंगा । तो चलिए दोस्तो शुरू करते है ।
साइंस: यदि आप सभी साइंस लेंगे तो बेसक आपको मेहनत करना पड़ेगा ऐसा नहीं है की आर्ट्स ले लू तो मेहनत नही करना पड़ेगा किंतु आपको साइंस थोड़ी सी ज्यादा समय देना पड़ेगा ।
साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट वो न केवल मेडिकल फील्ड में ही नहीं अपितु अन्य सरकारी जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है। वैसे तो साइंस में दो सब्जेक्ट सेक्लेक्ट करने होते है 1 या आप बायो लीजिए या फिर मैथ कुल मिलर पांच सब्जेक्ट होते है 1 हिंदी ,2 इंग्लिश ,3 केमिस्ट्री ,4 फिजिक्स और बायो या मैथ।
यदि आपको इंजीनियर बनना है तो आपको मैथ लेना पड़ेगा । और यदि बायो लेंगे तो मेडिकल फील्ड में जॉब लगती है ।
ये दोनो सब्जेक्ट थोड़े कठिन होते है पर जॉब भी शानदार मिलती है । हालाकि आपको इसमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है ।
अब बात कर लेते है आर्ट्स की तो आर्ट्स के स्टूडेंट भी किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है । इस सब्जेक्ट में भी बहुत सारी जॉब मिलती है ।
अब बात कर लेते है कॉमर्स वालो को तो कॉमर्स वाले भी किसी भी जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है । इस सब्जेक्ट में भी बहुत सारे जॉब्स के ऑपर्च्युनिटी होती हैं। बट कॉमर्स के स्टूडेंट ज्यादातर बैंक में ही जॉब्स लगती है ।
ये तीनो सबेज्क्ट ही बहुत अच्छे है यह आपके चॉइस पर डिपेंड करता है की आप कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहते है।
Note : हम आपको किसी भी तरीके से फोर्स नही कर रहे है की आप आर्ट्स ले या साइंस या कॉमर्स ले । यह आपके चॉइस पर डिपेंड करता है ।
आशा करता हु यह आर्टिकल पसंद आया होगा आर्टिकल पड़ने के लिए धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ