3 August 2022 current affairs in Hindi

  Daily Current affairs in Hindi 



आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर। करेंट अफेयर्स कॉम्पिटेव एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि  अकसर यह एग्जाम में पूछे जाते है।

3 अगस्त 2022 का करेंट अफेयर्स है


प्रश्न 1. ' अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों ' की पहली बैठक कहां आयोजित हुई है ? 

(A) नई दिल्ली

(B) झारखंड

(C) बेंगलुरु

(D) कोलकाता।


उत्तर (A) नई दिल्ली।

प्रश्न 2. लॉन बॉल में भारतीय महिला टीम ने किस देश को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है ?

(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) इंडोनेशिया

(C) चीन

(D) दक्षिण कोरिया।

उत्तर :  (A) दक्षिण अफ्रीका।


प्रश्न 3. किस केंद्रीय मंत्री ने मादक पदार्थों की तस्करी पर सम्मेलन का उद्धघाटन किया है ?

(A) राजनाथ सिंह

(B) निर्मला सीतारमण

(C) गिरिराज सिंह 

(D) अमित शाह ।

उत्तर : (D) अमित शाह।


प्रश्न 4. हाल ही में किस देश के मुद्रास्फीति से निपटने के लिए सोने के सिक्कों को कानून निविदा के रूप में लांच किया है ?

(A) कनाडा

(B) जिम्बाब्वे

(C) वेस्ट इंडीज

(D) ऑस्ट्रेलिया।

उत्तर : (B) जिम्बाब्वे।


प्रश्न 5. प्रेस सूचना ब्यूरो के नए प्रधान महानिदेशक कौन बने है ?

(A) सत्येंद प्रकाश

(B) जयदीप भटनागर 

(C) हिमांशु पाठक 

(D) संजीव कपूर ।

उत्तर : (A) सत्येंद्र प्रकाश।


प्रश्न 6. डॉ. सी. नारायण रेड्डी राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) हर्षाली मल्होत्रा 

(B) प्रतिभा रे 

(C) गीतांजलि श्री

(D) दिया मिर्जा।

उत्तर : (D) दिया मिर्जा।


प्रश्न 7. किस राज्य सरकार में ग्लोबल वार्मिंग की जांच के लिए ' अंडर 2 कोलिएशन ' नामक प्रतिष्ठित ग्लोबल नेटवर्क का सदस्य बनने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?

(A) पंजाब

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) बिहार।

उत्तर : (A) पंजाब।


प्रश्न 8. खबरों में रहा मिंजर मेला किस राज्य से संबंधित है ?

(A) राजस्थान

(B) हरियाणा

(C) तेलेंगाना 

(D) हिमाचल प्रदेश।

उत्तर : (D)  हिमाचल प्रदेश।


प्रश्न 9. शंघाई सहयोग संगठन ने किस देश को  डायलोग पार्टनर का दर्जा दिया गया है ?

(A) नेपाल

(B) ईरान 

(C) तुर्की 

(D) स्वीडन।

उत्तर : (A) नेपाल।

प्रश्न 10. भारत में मैंकीपॉक्स की स्थिति की निगरानी के लिए केंद्र द्वारा हाल ही में गठित टास्क फोर्स का प्रमुख किसे बनाया गया है ?

(A) वी. के. पॉल

(B) संजय अग्रवाल 

(C) रंजन देसाई 

(D) ए. पी. अब्दुल्लाकुटटी ।





















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ