IAS Interview Questions : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है आईएएस , और आईपीएस ऑफिसर बनना किसी न किसी का सपना जरूर होता है। पर हर किसी का सपना पूरा नहीं हो पाता है। किसी कारणवश अधूरा रह जाता है। इस पद को पाने के लिए हर साल लाखों छात्र एग्जाम देते है पर सिर्फ कुछ ही छात्रों का सिलेक्शन हो पाता है। यह दुनिया के कठिन परीक्षा में से एक है। पर बहुत सारे विद्यार्थी इस परीक्षा को पास कर जाते है पर साक्षात्कार (इंटरव्यू) के समय जवाब नही दे पाते है।
आप जितना आसान सोच रहे है यह उतना आसान है नही। क्योंकि इंटरव्यू में कई बार अधिकारी ऐसे ट्रिकी सवाल पूछ देते है जिसका जवाब सिर्फ हाई IQ वाले ही दे पाते है। ये प्रश्न सुनने में तो कठिन है पर आप थोड़ी सी दिमाग लगाए तो ये सवाल बहुत ही आसानी से सॉल्व हो जायेंगे। प्रश्न को ऐसे पूछा जाता है की सामने वाले को समझ ही नहीं आता है जिसके कारण वह इंटरव्यू में फेल हो जाते है।
मैं आप सब के लिए ऐसे ही मजेदार प्रश्न लेकर आया हु। जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाए तो आप इसे तैयार कर के जाए ताकि आप सभी बड़ी ही आसानी से उन सब का आंसर दे पाए।
सवाल 1. एक आदमी ने एक महिला से कहा - आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है। महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है ?
जवाब : उस आदमी की पत्नी से बुआ - भतीजी के संबंध में है।
सवाल 2. शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से लेकर बुढ़ापे तक नहीं बढ़ता है?
जवाब : आंख ।
सवाल 3. पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब : शिलातौल।
सवाल 4. ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में तो हरी होती है पर बुढ़ापे में तो लाल हो जाती है?
जवाब : मिर्च।
सवाल 5. एक दीवार को बनाने में 8 आदमी 10 घंटे का समय लगता है, तो उसी दीवार को यदि 4 आदमी बनाए तो कितना समय लगेगा?
जवाब : दीवार तो पहले ही बना दी गई है। अब दोबारा से बनाने की जरूरत नहीं है।
सवाल 6. ऐसी कौन सी परिस्थिति है जिसमे व्यक्ति जिसे 20 से 30 मिनिट में ही तक जाता है पर लड़की कहती है और करो और करो मुझे मजा आ रहा है।
जवाब : शॉपिंग।
सवाल 7. इंटरनेट का मालिक कौन है ?
जवाब : इंटरनेट का मालिक तो वही बन जाता है जो उसे लगवा लेता है।
सवाल 8. मान लीजिए आपको एक दौड़ने को कहा जाए और आप दौड़ रहे है और आप उस व्यक्ति को पीछे छोड़ दिए जो दूसरे स्थान पर था, तो अब आप किस स्थान पर होंगे ?
जवाब : दूसरे स्थान पर।
सवाल 9. ऐसी कौन सी चीज है जो महिला दिखाकर चलता है और पुरुष छिपाकर?
जवाब : पर्स।
सवाल 10. अगर आप कसी जिले के डीएम है और आपको पता चल की आपके इलाके के दो ट्रेन आपस में भीड़ गई है, तो आप क्या करोगे ?
जवाब : सबसे पहले पता लगाएंगे की कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है, मालगाड़ी या सवारी गाड़ी में, उसके बाद ही कोई एक्शन लिया जा सकता है।

0 टिप्पणियाँ