CG Tet exam 2022: सीजी टेट का एग्जाम इस साल हजारों विद्यार्थी देने वाले है जिससे जिससे कंपटीशन भी पढ़ने वाला है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा टीईटी का एग्जाम 18 सितंबर को प्रारंभ होने वाली है मैं अब को बताना चाहूगा की सीजी टेट का फॉर्म भरने का आज लास्ट डेट है यदि आप नहीं भर पाए है तो जल्दी से आप भर लीजिए।
CG TET के लिए योग्यता
सीजी TET का परीक्षा देने के लिए 12वीं तथा किसी भी विषय में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की आवश्यकता है। यदि आप 12वीं पढ़ रहे या पढ़ लिए है तो आप परीक्षा दे सकते है पर आप टीचर नही बन पाएंगे क्योंकि इसके लिए आपको ग्रेजुएशन या डिप्लोमा की आवश्यकता होगी। हालांकि आप अनुभव के लिए दे सकते है।
सीजी TET के लिए उम्र
इस परीक्षा को देने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। और अधिकतम 30 तक होनी चाहिए। हालांकि हर कास्ट के लोगो को अलग अलग छूट दी गई है।
CG TET की फॉर्म भरने की फीस
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह एग्जाम बिल्कुल फ्री है इसमें आपको कोई भी फीस देने की आवश्यकता नहीं है यह हर कैटेगरी के लोगो के लिए छूट है और ना ही आपसे फार्म भरने के लिए फीस देनी होगी यह पूर्णरूप से फ्री है।
CG TET एग्जाम पैटर्न
वहीं अगर बात करें एग्जाम पैटर्न की तो विषय के अनुसार देखे तो।
1. बाल विकास और शिक्षा शास्त्र
2. भाषा I हिंदी
3. भाषा II अंग्रजी
4. गणित या विज्ञान
5. सामाजिक अध्ययन।
ये सारे सिलेबस है इन सभी पाठों से प्रत्येक पाठ से लगभग 30, 30 नंबर का प्रश्न पूछा जायेगा जो कुल मिलाकर लगभग 150 नंबर होगा। वहीं परीक्षा देने के लिए आपको 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जायेगी।

0 टिप्पणियाँ