इंग्लिश सीखने की शुरुआत कैसे करें

 हेलो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते आज के इस युग में इंग्लिश कितना महत्त्वपूर्ण हालांकि यह विदेशी भाषा है परंतु इसका उपयोग हर जगह होने लगा है इंग्लिश एक अंतर्राष्ट्रीय भाषा भी है।  



हिंदी हमारी मातृ भाषा है हमारी भाषा को मैं ज्यादा महत्त्व देता हु पर परिवेश के हिसाब से देखा जाए तो आज कल हर जगह जो अंग्रेजी में बात करता है उसकी इज्जत बढ़ जाती है लोग उसको सम्मान देते है।  यह बहुत ही सरल भाषा है और लिखना भी आसान है । स्कूल, कॉलेज हर जगह अंग्रेजी बढ़ाया जाता है । 

आपने अवश्य देखा होगा जो कोई भी जॉब के लिए अप्लाई करता है तो इंटरव्यू हिंदी और इंग्लिश दोनों में दे सकता है पर जो अंग्रेजी में देता है उसका जॉब तुरंत ही लग जाता है ऐसा नहीं की हिंदी वालो की नहीं लगती है उनकी भी जॉब लगती है । दिन ब दिन अंग्रेजी का यूज बढ़ता जा रहा है ऐसे में समस्या यह आती है की अंग्रेजी की शुरुआत कैसे करें ? कहां से करें? किससे पूछें ? 

इंग्लिश सीखने की शुरुआत कैसे करें

यह प्रश्न सबके मन में रहता है पर मैं आप सब को बताऊंगा की इंग्लिश की शुरुआत कैसे करना है । 

1. सबसे  पहले आप पढ़ने की कोशिश करें रोज अखबार पढ़े धीरे -धीरे ही सही पर शुरुआत यही से करें।

2. अंग्रेजी में लिखना का प्रयास करे रोजाना एक पेज लिखे । 

3. रोजाना 10 वर्ड मीनिंग याद करें । इससे आपकी वोकेबुलरी अच्छी रहेगी । 

4. धीरे -धीरे सब्जेक्ट, वर्ब और otherword को पहचानने की कोशिश करें।  इसे अवश्य करें यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं। 

5. अब धीरे -धीरे ग्रामर की ओर बढ़े क्योंकि किसी भी भाषा के लिए  ग्रामर बहुत जरूरी होता है। ग्रामर में आप नाउन तथा आर्टिकल से शुरू करें बाद में tense, voice, narration पढ़े ।  

6. अब बोलने का प्रयास करें जितना आप बोलेंगे उतना ही अच्छा प्रैक्टिस हो पाएगा । 

7. अब  यह काम आपको रोजाना करना है लगभग 3-4 महीना बाद आप देखेंगे कि आप बोल पा रहे है ।  

मैने जितने भी स्टेप्स उप्पर बताया है यदि आप उन्हें फॉलो करते है तो आप निश्चित रूप से अंग्रेजी में बोल पाएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ