NEET की तैयारी कैसे करनी चाहिए? पहले क्या पढ़ना चाहिए? क्या क्या सिलेबस होता है? इत्यादि से जुड़े प्रश्नों का उत्तर यहां पर मिलने वाला है। जैसा की आप सभी जानते है NEET यानी इसका पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट होता है अर्थात् इसे हिंदी में राष्ट्रीय पात्रता sah pravesh परीक्षा कहते है। यह पूरे भारत में एक दिन nta द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में लाखों छात्र बैठते है पर उनमें से कुछ लोगों का ही चयन हो पाता है । नीट का परीक्षा 720 नंबर का होता है उसमे से 120 नंबर में पास होना रहता है यह हर वर्ग के लिए अलग हो सकता है । नीट में क्वालीफाई करना थोड़ा सा कठिन है पर सही तरीके और तैयारी से किया जाए तो आराम से आप क्वालीफाई हो सकते हैं। मैं आपको कुछ कुछ महत्वपूर्ण बिंदू बता रहा हूं जिन्हें आप फॉलो कर आराम से नीट निकाल सकते हैं ।
1. नीट का सिलेबस बहुत बड़ा होता है आपको महत्वपूर्ण विषयों पर ही फोकस करना चाहिए ।
2. अच्छी गुणवत्ता के साथ अध्यन्न करना चाहिए और अपने कॉन्सेप्ट्स को क्लियर कर लेना चाहिए । जो टॉपिक समझ में नहीं आ रहा हो उसे उसे समझने का प्रयास करें ।
3. आपको एक वास्तविक समय सारणी बनानी चाहिए यह आपके समय को बचाता है। आपको समयानुसार अध्ययन करना चाहिए ।
4. आपको एक अपने अनुसार नोट्स बनाना चाहिए नोट्स सरल, सुबोध, समझने लायक हो ऐसा बनाना चाहिए जिससे अपने को अच्छे से समझ आए और परीक्षा के समय जल्दी से याद हो पाए।
5. आपको रोजाना रिवाइज करना चाहिए । रोजाना लिख - लिख कॉन्सेप्ट्स को समझे ।
6. सप्ताह में मॉक टेस्ट दे इससे आपकी तैयारी का पता चल पाएगा की आपकी तैयारी कैसी चल रही है।
7. फिजिक्स और केमिस्ट्री कठिन सब्जेक्ट्स है अतः इन्हें आप अपने से नोट्स बना कर तैयार कर ले और साथ ही साथ रिवीजन भी करते रहे।
8. ऑनलाइन भी आप पढ़ाई कर सकते है यूट्यूब पर आपको बहुत सारे फ्री में उपलब्ध वीडियो मिल जाएंगे जिनकी माध्यम से आप अपने पढ़ाई को और बेहतरीन कर सकते है।
9. सभी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं तो आप सभी विषयों को अच्छे से पढ़े और रिवीजन करते रहे ताकि याद करने में आसानी रहे ।
10. रोजाना व्यायाम करें ताकि आपका शरीर अच्छा रहे और आपका स्वास्थ्य भी ।

0 टिप्पणियाँ