सीजी कॉलेज एग्जाम फीस कैसे भरें 2023

 सीजी कॉलेज एग्जाम फीस लास्ट डेट 2022-23

सीजी कॉलेज की एग्जाम फीस भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । इसके लिए हर कॉलेज ने अपनी - अपनी लास्ट डेट भी घोषित कर दिया है । जिस तरह आपने नामांकन फार्म अपने मोबाइल से भरा था ठीक उसी प्रकार आप एग्जाम फीस भी अपने मोबाइल से भर सकते है । एग्जाम फीस भरना आसान है इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन, कॉलेज की तरफ से जारी किया गया यूजर आईडी और पासवर्ड और फीस की जरूरत होगी । यदि ये सब आपके पास है तो आप बड़ी ही आसानी के साथ एग्जाम फॉर्म भर सकते है। एग्जाम फीस भरने की लास्ट डेट 25 दिसंबर 2022 है इसलिए समय से पूर्व जमा करें।  आप सभी कक्षा के फॉर्म भर सकते है BSC I, II, III, MA, BA, MSc आदि।



 हर कॉलेज के लिए फॉर्म भरने का तरीका अलग - अलग हो सकता है । मैं यहां पर उदाहरण के लिए सरगुजा यूनिवर्सिटी का बताने जा रहा हूं । ठीक इसी तरह से आप किसी भी यूनिवर्सिटी का फॉर्म भर सकते है । फॉर्म भरने के लिए निम्न स्टेप्स का फॉलो करें । 

सीजी कॉलेज एग्जाम फीस कैसे भरें 2022-23

  1. सबसे पहले आप अपने यूनिवर्सिटी का नाम गूगल में सर्च करें । उदाहरण के लिए www.sggcg.in 
  2. अब आपको स्टूडेंट आईडी पर क्लिक करना है ।
  3. यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट करना है।  
  4. एग्जाम फीस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  5. जो भी विषय लिए है उसे चयन कीजिए फिर एक फाइल ओपन हो जायेगा उसे आप डाउनलोड कर लीजिए।
  6. और पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए तथा निर्धारित फीस जमा करें ।
  7.  पेमेंट कंप्लीट हो जाने के बाद पेमेंट पेज को डाउनलोड करने को कहेगा इस आप डाउनलोड कर लीजिए । 
इन दोनो का प्रिंट कर समय से पहले कॉलेज में जमा करें । 

इस तरह से आप अपने कॉलेज का एग्जाम फीस भर सकते है यदि कोई भी प्रश्न हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ।

  Note: आप फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरें एवं सही से भरें गलत होने पर हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ