इंग्लिश बोलने की शुरुआत कैसे करें



हैलो दोस्तों कैसे हो आप सभी जैसा की आप सभी जानते है की आज कल जैसे - जैसे परिवेश बदलता जा रहा है वैसे - वैसे भाषाओं में भी परिवर्तन आ जाता है । हमारे भारत में सबसे पहले संस्कृत भाषा बोली जाती थी जिसका प्रचलन अब बहुत कम हो गया उसके बाद हिंदी आया और आज भी हिंदी भाषा बोली जा रही है । हमरा हिंदी भाषा अंत्यंत सरल, सुंदर भाषा है यह हमारी मातृभाषा है परंतु परिवेश के हिसाब देखा जाए तो आज कल अंग्रेजी का प्रचलन अत्यंत तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है । मैं आपको स्टेप्स तो बताऊंगा ही और साथ में एक्स्ट्रा नॉलेज भी दूंगा जिससे की आप आसानी से और फर्राटेदार अंग्रेजी बोल पाए इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ! 

अंग्रेजी भाषा इतना महत्त्वपूर्ण क्यों  है ?

अंग्रेजी भाषा एक विदेशी भाषा है जो विदेशों में बोली जाती है यह एक अंतर्राष्ट्रीय भाषा भी है अर्थात् यह भाषा पूरे विश्व में बोली जाती है । यदि मैं तुलना करूं हिंदी भाषा की तो सामान्यतः भारत में कुछ राज्यों तक ही सीमित है और हिंदी व्याकरण को समझना थोड़ा - सा कठिन होता है वही अंग्रेजी सरल होता है । इसलिए अंग्रेजी को ज्यादा महत्व दिया जाता है । आप सभी देखे ही होंगे स्कूल में, कॉलेज में, जॉब में, इंटरव्यू में, पायलट में और विदेशों में तो बोली ही जाती है ।  वैसे में सवाल यह आता है की अंग्रेजी इतना मतवपूर्ण क्यों है? इसकी खासियत क्या है ? 

जैसा कि मैंने ऊपर बताया है की यह हर जगह महत्वपूर्ण है पहले हिंदी को ज्यादा महत्व दिया था पर अब अंग्रजी को ज्यादा महत्व दिया जाता है इसे बोलना भी सरल है, पढ़ना भी सरल है और लिखना भी । आप अक्सर देखे होंगे जो अंग्रेजी बोलता है उसकी ज्यादा सम्मान दी जाती है और उसकी जॉब भी जल्दी लग जाती है । कुल मिलाकर कहा जाए तो इसकी हर जगह जरूरत है । तो अब बारी आती है की 

इंग्लिश बोलने की शुरुआत कैसे करें ? 

  1. सर्च वर्डमीनिंग : आपको रोजाना 10 वर्डस गूगल में खोजकर तथा उसका एक नोट्स बना लेना है और याद करना है । इससे आपकी वोकेबुलरी अच्छा होगा ।

  1. सुनकर समझने की कोशिश करना : हां दोस्तों यह आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आप सुन कर समझने का प्रयास करेंगे तो आपको सुनने की क्षमता बढ़ेगी आपको वर्डस भी याद होते रहेंगे । 
  2. मूवी देखकर : मूवी तो सभी देखते है पर आपको इंग्लिश मूवी देखना है इससे यह पता चलेगा कि कौन सी स्थिति कौन सा शब्द बोलना चाहिए । 
  3. समाचार पढ़े : रोजाना समाचार पढ़ने का प्रयास करें और जो नए वर्डस आते है उन्हें अपने कॉपी में नोट करे उसे गूगल में सर्च कर उसका अर्थ को याद करना है । इससे आपके शब्दकोश बढ़ेगा । 
  4. बोलने की प्रयास करना : दोस्तों ये सब सारी चीज कर लें के बाद आप बोलने का प्रयास करना है चाहे आप गलत ही बोलिए पर बोलने का प्रयास करे धीरे - ढेरी सब ठीक हो जायेगा । 
     6. व्याकरण का ज्ञान : अब पारी आती है व्याकरण की तो           व्याकरण सभी भाषाओं के लिए महत्त्वपूर्ण होता है                 इसके बिना आप शुद्ध भाषा नहीं बोल सकते है । इसे             आप अच्छे पढ़ लीजिए ।  

मैने जितना भी स्टेप्स बताया हूं यदि आप उन सभी को 5 से 6 महीने  प्रयास करते है आप अवश्य अंग्रेजी में बोल पाएंगे आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ