WhatsApp New Features अब एक ही नंबर को 4 अलग-अलग फोन में यूज कर सकेंगे कैसे यूज करना है यहाँ से देखें
उसे करने सभी लोगो के लिए खुशखबरी है व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप उसे करने वालों के लिए नया फीचर लॉन्च किया है इस फीचर के बारे में जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे ।
व्हाट्सएप के यूजर्स दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा हैं और व्हाट्सएप की कंपनी की और से अच्छे अच्छे अपडेट्स दिए जा रहें है व्हाट्सएप का उसे पूरी दुनिया में की जाती है ।
व्हाट्सएप ने सभी यूजर्स के लिए एक नया अपडेट दिया है अब आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे डिवाइस जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट डिवाइसेज में लॉगिंग कर सकते है । आप चाहे तो इन चारों डिवाइस में एक साथ लॉगिंग कर सकते है और smoothly use भी कर सकते है ।
जिस डिवाइस पर आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिंग है वह प्राइमरी डिवाइस कहलाएगा आप अपनी व्हाट्सएप का पूरा कंट्रोल प्राइमरी डिवाइस से कर सकते हैं और जिस डिवाइस पर लॉगिंग करना है वह सेकेंडरी डिवाइस कहलाएगा । आप सेकेंडरी डिवाइस में अपनी वॉट्सएप की चैट, हिस्ट्री इत्यादि सारा काम कर सकते हैं ।
कैसे कनेक्ट करें एक ही अकाउंट को चार अन्य मोबाइल में
- सबसे पहले इस फीचर का उपयोग करने के लिए अपने वॉट्सएप को एक बार अपडेट करें
- मेन अकाउंट को कनेक्ट करें
- अब दूसरे डिवाइस में व्हाट्सएप इंस्टॉल करें
- लॉगिंग करने की बजाय Link To Existing Account par click करें
- QR Code मिल जायेगा इसे स्कैन करें
- और Link A Device पर क्लिक करें ।

0 टिप्पणियाँ