12वीं के बाद आईएएस के लिए कौन सा ग्रेजुएशन बेस्ट है?
12वीं के बाद बनने के लिए बहुत मेहनत करना पढ़ता है आजकल कंपीटिशन का जमाना है कंपटीशन जो निकाल लिया वह आईएएस अफसर बन सकता है ।
आईएएस बनना इतना आसान नहीं हैं ऐसा ख्याल आप अपने दिमाग से निकल दीजिए क्योंकि आज मैं ऐसे सब्जेक्ट्स के बारे में बताने जा रहा हूं यदि इन विषय में आप अपनी पकड़ बना लेते हैं तो आसानी से आईएएस बन सकते हैं ।
आईएएस एक पद होता है जिसका मुख्य कार्य जिला की सुरक्षा, देख रेख, संचालन, निरक्षण आदि कामों को देखना होता है तथा उसे सही से काम करवाने की जिम्मेदारी होती है इतना ही नहीं आईएएस एक जिला का बड़ा अधिकारी होता है ।
आईएएस बनने के लिए निम्न विषय पर ग्रैजुएशन करना चाहिए ताकि आपका सिलेक्शन आसानी से हो जाए ।
- हिंदी लिटरेचर
- इंग्लिश लिटरेचर
- बायोलॉजी
- जूलॉजी
- केमिस्ट्री
- फिजिक्स
- इंजीनियरिंग
- मेडिकल
- हिस्ट्री
- इकोनॉमिक्स
- साइकोलॉजी
- भूगोल
- राजनीतिक विज्ञान
- मैथ
- वाणिज्य

0 टिप्पणियाँ