शिक्षक भर्ती ब्रेकिंग न्यूज : शिक्षक भर्ती के बाद अब व्यख्याता और सहायक शिक्षक के रिजल्ट फाइनलाइज करने पर रोक, अगली सुनवाई 14 अगस्त को

 शिक्षक भर्ती के बाद अब सहायक शिक्षक, व्यख्याता और शिक्षक भर्ती के परिणाम को फाइनलाइज करने पर लगा रोक कारण जानकर चौंक जाएंगे पढ़िए पूरी खबर ।  

शिक्षक भर्ती के बाद अब सहायक शिक्षक, व्याख्याता शिक्षक और शिक्षक भर्ती के परिणाम जारी करने पर लगी रोक । हाईकोर्ट ने रिजल्ट को फाइनलाइज करने पर रोक लगा दी है । जैसा की आप सभी जानते हैं पिछले शिक्षक पद पर होने वाले भर्ती के परिणाम को फाइनलाइज पर रोक लगा था, लेकिन अब व्याख्याता शिक्षक, सहायक शिक्षक और शिक्षक तीनों पर रोक लगा दी गई है ।

 दरअसल कुछ अभ्यर्थियों ने बोनस अंक को लेकर कोर्ट में याचिका दायर किया था जिसकी वजह से रिजल्ट को फाइनलाइज करने पर रोक लगा दिया है । याचिकाकर्ता के वकील सीजेके राव ने बताया की ये रोक सहायक शिक्षक, व्यख्याता शिक्षक और शिक्षक तीनों पर रोक लगा दिया है ।

2019 के नियम को आधार बनाते हुए अभियर्थियों ने दलील दी थी के गेस्ट टीचर को अतिरिक्त बोनस अंक देने का कोई प्रावधान नहीं है । लेकिन अब भर्ती में 20 अंक तक बोनस देना का प्रावधान रखा गया है । इस मामले में अब अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगा । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ