गूगल का आया नया अपडेट गूगल अकाउंट हो जायेगा बंद यदि 2 वर्ष तक नहीं किए गूगल अकाउंट का उपयोग तो इस 1 दिसंबर 2023 तिथि तक हो जायेगा आपका अकाउंट खत्म । ये सूचना खुद गूगल की ओर से आया है । पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
गूगल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन है जहां करोड़ों लोग इसका उपयोग कर रहे हैं परंतु यदि आप दो वर्ष तक अपने गूगल यानी ईमेल अकाउंट में कोई भी एक्टिविटी नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट गूगल डिलीट कर देगा साथ ही आपका जितना भी फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, चैट, हिस्ट्री इत्यादि सब को डिलीट कर देगा और ना ही आपको किसी ऐप का बैकअप मिल पाएगा प्लेस्टोर, यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल असिस्टेंट, गाना, वेब ब्राउजर इत्यादि सारा चीज आपके जीमेल पर रहता है जीमेल पर अपना पर्सनल डाटा रख रखा जाता है ।
और जब भी हम अपन मोबाइल रीसेट करते हैं और रीसेट करने के बाद जीमेल के जरिए अपना सारा डाटा वापस पा सकते हैं जीमेल के बिना आप मोबाइल में इंटरनेट का लाभ नहीं ले सकते हैं ।
गूगल के आए नए अपडेट ने लोगों के 2 वर्ष पुराने यानी 2 वर्ष तक कोई भी जीमेल अकाउंट एक्टिविटी नहीं होता है तो उसे परमानेटली डिलीट करने का निर्णय लिया है।
G-mail Account डिलीट होने से कैसे बचाएं ?
अपना जीमेल तथा पर्सनल डाटा बचाने और बैकअप के लिए गूगल ने बताया है आप अपने जीमेल से यूट्यूब, फोटो, व्हाट्सएप इत्यादि का उपयोग करते रहिए इसके बाद आपका डिलीट होने से बच जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ