cg post matric scholarship kaise check kare 2023

 सीजी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 : सीजी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का स्टेटस कैसे देखें ? यूजर आईडी और पासवर्ड भूल गए तो कैसे निकालेंगे सारा कुछ हम इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताएंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

CG post matric scholarship 2023-24 

cg post matric scholarship kaise check kare 2023 

 मैं आपको तीन तरीका बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप अपना स्कॉलरशिप आया या नहीं आसानी से पता लगा सकते हैं ।  सीजी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके अपना स्कॉलरशिप आया या नहीं आप चेक कर सकते हैं । 
1 तरीका 
  • आपको अपने मोबाइल में cg post matric scholarship search करना है ।
  • इसके बाद अपना स्कॉलरशिप का यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट करना है । 
  • जैसे ही सबमिट करेंगे आपका स्कॉलरशिप का स्टेटस शो होने लगेगा । 

स्कॉलरशिप का यूजर आईडी और पासवर्ड कहां से मिलेगा ? 

सीजी पोस्ट मैट्रिक का यूजर आईडी और पासवर्ड आपने जब स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया था उस समय आपके मोबाइल पर एसएमएस आया होगा जिस पर यूजर आईडी और पासवर्ड लिखा हुआ होगा । यदि एसएमएस डिलीट हो गया है तो कोई बात नही फिर भी यूजर आईडी और पासवर्ड पता कर सकते हैं ।

सीजी स्कॉलरशिप यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे निकले ऑनलाइन मोबाइल से ? 

  • यूजर आईडी और पासवर्ड निकलने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर विजिट करें ।
  • स्टूडेंट लॉगिंग कॉर्नर पर जाएं और फॉरगेट पासवर्ड करें ।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा अपना आधार नंबर डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करेंगे तो आपके email पर यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा उस ईमेल आईडी से लॉगिंग करेंगे । 
  • और एक नया पासवर्ड बनायेंगे । कुछ इस तरह से @Abhay953#@+ आपका पासवर्ड स्ट्रॉन्ग होना चाहिए । अब नया पासवर्ड बन जायेगा । 
  • इसके बाद नया पासवर्ड से लॉगिंग करके अपना स्टेटस देख सकते हैं ।
2 तरीका 

आप अपना स्कॉलरशिप का पैसा आया या नहीं बैंक में जाकर पता कर सकते हैं ।  

3 तरीका 

यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होगा तो आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ