छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के शासन का पत्र क्रमांक दिनांक 22.06.2023 एवं वित्त विभाग के जावक क्रमांक 351 एफ सी एन 340067, दिनांक 21.06.2023 तथा शासन के पत्र क्रमांक एफ 2-2/2021/34-1, दिनांक 17.08.2023 द्वारा हैंडपंप तकनीशियन वेतन लेवल -5 22400-71200/- रुपए और 188 पद हेतु विज्ञापन जारी है । इन पदों में सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी ऑनलाइन के माध्यम से vyapam.cgstate.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं । संपूर्ण जानकारी सीजी व्यापम की साइट पर उपलब्ध है ।
छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं । इस पोस्ट में आपको वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन करने की पूरी जानकारी हम देंगे ।
पद का नाम
हैंडपंप तकनीशियन
पद की संख्या
188+
आयु सीमा
18 वर्ष से 38 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
12th और ITI
वेतनमान
22400-71200/-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि
25/08/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि
10/09/2023
आवेदन करने का मोड
ऑनलाइन
0 टिप्पणियाँ