सन्त गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर की ओर जारी हुआ अधिसूचना अब दो विषयों में फेल छात्र छात्राएं भी दे पाएंगे पूरक की परीक्षा

 सन्त गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर की ओर से जारी हुआ महत्वपूर्ण सूचना अब 2 विषयों में फेल छात्र भी दे सकेंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम जारी हुआ आदेश । 

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अंबिकापुर की ओर से आज दिनांक 05.10.2023 को सूचना जारी किया है । सूचना में बताया गया है की 2 विषयों में फेल हुए छात्र छात्राओं को अब उन दो विषयों में पूरक की पात्रता दी जाती है अर्थात् अब दो विषयों में फेल छात्र भी पूरक की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं । 



यह सूचना छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 3-23/2023/ 38-2 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 5.10.2023 को अधिनियम 2019 की धारा 2 में निर्मित प्रावधान अंतर्गत संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अंबिकापुर के अध्यादेश क्रमांक 06, 199 में प्रस्तावित किए गए संशोधन का अनुमोदन माननीय राज्यपाल एवं कुलधिपति द्वारा किया गया है ।

सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा में जो छात्र दो विषयों में फेल हैं अब उन्हें भी पूरक की पात्रता प्रदान की जाती है । अब वे छात्र भी पूरक की परीक्षा में सम्मिलित होकर उज्वल भविष्य की कामना कर सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ