अगर हम पिछले साल की बात करे तो पिछले साल NEET की परीक्षा का परिणाम 12 सितंबर को जारी कर दिया गया था। क्योंकि पिछले साल महामारी की वजह से पेपर चेक करने में थोड़ा सा समय लगा था। इस साल भी परिणाम में कोई भी देरी नहीं है। NTA ने परिणाम को लेकर संभावित डेट बताई है। डेट बताने से पहले मैं आप सब को बता दूं इस साल 18 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था और उनमें से सिर्फ 16 लाख विद्यार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
NEET 2022 Result Date
अगर हम बात करे डेट की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 अगस्त को उत्तर कुंजी जारी करेगा और परिणाम 7 सितंबर को जारी करेगा।
NEET Result 2022 न्यूनतम पासिंग मार्क्स
NEET की परीक्षा में पास होने के अलग अलग कैटेगरी में बांट दिया गया है
General 45%
OBC 40%
SC 40%
ST 40%
NEET Result कैसे देखें
NEET का परिणाम देखने के लिए नीचे कुछ स्टेप दिए गए जिन्हे फॉलो करके आप अपना परिणाम देख पाएंगे।
स्टेप: 1. आपको सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन कर के सर्च करना है neet.nta.nic.in
स्टेप: 2. रिजल्ट वाले सेक्शन में चले जाना है और NEET 2022 के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप: 3. अब आपसे कुछ डिटेल्स पूछेगा जिसे आप सावधानीपूर्वक भरिए।
स्टेप: 4. ये सारे डिटेल्स भरने के बाद आपका परिणाम शो होने लगेगा।
इस तरह से आप अपना परिणाम देख सकते है।
NEET Answer key कैसे डाउनलोड करें
NTA के ऑफिशियल में जाकर NEET Answer key का ऑप्शन शो होगा। ऑप्शन क्लिक कर आपसे कुछ डिटेल्स पूछा जायेगा। जिसे भर कर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते है।

0 टिप्पणियाँ