कंप्यूटर क्या है ?
उत्तर: कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक मशीन इलेक्ट्रॉनिक है जो अंक गणितीय और तार्किक क्रिया कलापों को संपन्न करता है ।
या दूसरी परिभाषा में कहे तो
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग मशीन है जो लिए गए इनपुट को कंप्यूटर अपनी मेमोरी में स्टोर करता है तथा कंट्रोल यूनिट के नियंत्रण में अर्थ मैट्रिक लॉजिक की सहायता से प्रोग्राम द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुशार आउटपुट देता है ।
जिसमे से प्रमुख है -
डाटा : कोई भी अक्षर, नंबर, प्रिंटर जिसमे प्रविष्ट कराया जाता है।
इनपुट : डाटा को कंप्यूटर में प्रविष्ट करने की प्रक्रिया को इनपुट कहते है । उदाहरण : फाइल, चित्र, डॉक्यूमेंट्स आदि।
प्रोसेसिंग : इनपुट डाटा के साथ कंप्यूटर ने जो क्रिया कराई जाती है उसे प्रोसेसिंग कहा जाता है ।
आउटपुट : प्रोसेसिंग के पश्चात् जो रिजल्ट प्राप्त होता है उसे आउटपुट कहते है । उदाहरण : प्रिंटर आदि।
कंप्यूटर की विशेषताएं
(1) गति और शुद्धता की विशेषताएं : एक कंप्यूटर एक समय में एक चरण पर कार्य करता है । यह जोड़ घटाव अंको व शब्दों की तुलना तथा अक्षरों को मूव और कॉपी कर सकते है ।
(2) स्वचालन : कंप्यूटर की यह बहुत ही खास विशेषता होती है वह है संचालन का अर्थात् कंप्यूटर अपने आप चलता है ।
(3) सार्वभौमिकता : कंप्यूटर अपनी सौरभौमिकता के गुण के कारण बड़ी तेजी से सारी दुनिया जाना जा रहा है। कंप्यूटर गणितीय कार्य को सम्पन्न करने के साथ - साथ व्यवसायिक कार्यों के लिए भी प्रयोग में लाया गया है । कंप्यूटर में प्रिंटर संयोजित करके सभी प्रकार की सूचनाएं करके सभी कई रूपों में प्रयुक्त की जा सकती है।
(4) उच्च स्टोरेज क्षमता : पहले के मुताबिक अब के कंप्यूटर में काफी बदलाव हो चुका जहा लोग को अपनी फोटो, डॉक्यूमेंट आदि चीजें पहले की कंप्यूटर में स्टोर नहीं कर पाते थे क्योंकि इंटरनल स्टोरेज की क्षमता कम होती थी । किंतु अभी के जेनरेशन में काफी बदलाव हो चुका है इंटरनल स्टोरेज हर कंप्यूटर में अलग अलग होता है आप यहां सारा चीज फोटो, मूवी, डॉक्यूमेंट, वीडियो आदि को कई सालों तक एवं सुरक्षित रखा सकते है ।
(5) कर्मठता : आम मानव किसी काम को करते करते थक जाता है जायदा से जायदा 5-6 घंटे ही निरंतर काम कर पाता है पर आप कंप्यूटर में 24 घंटे काम कर सकते है वो भी बिना थके ।
कंप्यूटर के लिए बेस्ट कोर्स
DCA, PGDCA ये कोर्स बहुत ही पॉपुलर है यह कोर्स करने के बाद आप आसानी से कहीं भी जॉब पा सकते है ।
यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमें पूछ सकते है ।
धन्यवाद !
0 टिप्पणियाँ