हैलो दोस्तों, samanyajankais.blogspot.com पर आप सभी का स्वागत है । हम यहां पर आपके लिए 21 अक्टूबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जो परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है हम उन सब को यहां पर उपलब्ध करा रहे है । हमारे करेंट अफेयर्स से आप बैंकिंग, यूपीएससी, रेलवे, एसएससी,पटवारी तथा अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं अच्छे अंक लाने में मदद करेगी ।
प्रश्न 1. विश्व सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 अक्टूबर
(B) 18 अक्टूबर
(C) 19 अक्टूबर
(D) 20 अक्टूबर
उत्तर: D
प्रश्न 2. हाल ही में 2022 के लिए सिर सैयद उत्कृष्टता अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से kse सम्मानित किया गया है?
(A) बेंजामिन फ्रैंकलिन
(B) अलेक्सजेंड्र फ्लेमिंग
(C) जॉन जे
(D) बारबरा मेटकाफ
उत्तर D
प्रश्न 3. हाल ही में किस वरिष्ठ भारतीय सिविल लेखा सेवा अधिकारी ने महालेखा नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला हैं ?
(A) मीरा सक्सेना
(B) भारतीय दास
(C) निर्मला ठाकुर
(D) जवाहर धूमे
उत्तर: B
प्रश्न 4. हाल ही में जारी फ्रीडम हाउस के इंटरनेट फ्रीडम सूचकांक 2022 में भारत किस स्थान पर रहा हैं ?
(A) 55वां
(B) 58
(C) 60
(D) 51
उत्तर: D
प्रश्न 5. पहली खेलों इंडिया जूडो नेशनल लीग किस शहर में आयोजित की जा रही है?
(A) इंदौर
(B) अहमदाबाद
(C) नई दिल्ली
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर : C
प्रश्न 6. हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने वित्तीय उत्पादों और सेवाओं में नवाचारों के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ समझौता किया हैं?
(A) वित्तीय सेवा विभाग
(B) रिजर्व बैंक इनोवेशन हब
(C) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग
(D) फेडरेशन ऑफ इंडिया चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
उत्तर: B
प्रश्न 7. हाल ही में प्रधान मंत्री मोदी ने किस राज्य में 'मिशन लाइफ' लॉन्च किया है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) गुजरात
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर: B
प्रश्न 8. निम्न में से अक्टूबर 2022 में लेखा महानियंत्रक का पदभार किसने संभाला?
(A) विश्वजीत पांडे
(B) रेखा शर्मा
(C) उषा जैन
(D) भारतीय दास
उत्तर: D
प्रश्न 9. हाल ही में भारत सरकार द्वारा निम्न में से किसे नए रक्षा सचिव के रूप में नामित किया गया है?
(A) अजय भट्ट
(B) अमरेंद्र तिवारी
(C) अरमाने गिरिधर
(D) राधा श्रीधरन
उत्तर: C
प्रश्न 10. हाल ही में जीवन की सुगमता नामक एकीकृत पोर्टल किसके द्वारा लॉन्च की गई है?
(A) अमित शाह
(B) पीएम मोदी जी
(C) द्रौपदी मुर्मू
(D) जितेंद्र सिंह।
उत्तर: D
0 टिप्पणियाँ