प्रश्न 1. भारत की ऐसी कौन - सी नदी है जिसमें सोना बहता है ?
(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) स्वर्ण रेखा नदी।
उत्तर: D
प्रश्न 2. ऐसे जानवर का नाम बताओ जिसके कटने पर रेबीज़ नामक बीमारी होती है ?
(A) कुत्ता
(B) बिल्ली
(C) सांप
(D) घोड़ा।
उत्तर: A
प्रश्न 3. ऐसे देश का नाम बताओ जहां सोने का होटल है ?
(A) साउदी अरब में
(B) भारत में
(C) अमेरिका में
(D) वियतनाम में।
उत्तर: D
प्रश्न 4. सफेद सोना किसे कहा जाता है ?
(A) दूध को
(B) चावल को
(C) कपास को
(D) संगमरमर को।
उत्तर: C
प्रश्न 5. भारत का दिल निम्न में से किस राज्य की कहा जाता है ?
(A) दिल्ली को
(B) कश्मीर को
(C) मुंबई को
(D) गुजरात को।
उत्तर: A
प्रश्न: 6. ऐसा कौन - ग्रह है जिसे शाम का तारा कहा जाता है ?
(A) मंगल
(B) पृथ्वी
(C) शुक्र
(D) शनि।
उत्तर: C
प्रश्न 7. ऐसी कौन - सी सब्जी है जिसे खाने से खून साफ होता है ?
(A) पालक
(B) करेला
(C) लौकी
(D) गोभी।
उत्तर: B
प्रश्न 8. UPSC का फुल फॉर्म क्या होता है ?
(A) Union public service commission
(B) United police service commission
(C) union police service commission
(D) इसमें से कोई नहीं।
उत्तर : A
प्रश्न 9. गेटवे ऑफ इंडिया कहां स्थित है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) महाराष्ट्र
(C) मुंबई
(D) इसमें से कोई नहीं।
उत्तर: C
प्रश्न 10. ताज महल कहां स्थित है ?
(A) आगरा
(B) छत्तीसगढ़
(C) महाराष्ट्र
(D) इसमें से कोई नहीं।
उत्तर A
प्रश्न 11. गुजरात में साबरमत्ती आश्रम को स्थापना गांधीजी ने किस वर्ष में की थी ?
(A) 1917 में
(B) 1900 में
(C) A तथा B दोनों
(D) इसमें से कोई नहीं।
उत्तर: A
प्रश्न 12. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?
(A) टिबिया
(B) सिमर
(C) स्टेपिस
(D) फिबुआ।
उत्तर: C
प्रश्न 13. मनुष्य के लार में कौन सा इंजाइम पाया जाता है ?
(A) रेनिन
(B) रेजिन
(C) टायलिन
(D) इसमें से कोई नहीं।
उत्तर : C
प्रश्न 14. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है?
(A) महानदी
(B) बेतवा
(C) रेड नदी
(D) अरावरी नदी।
उत्तर: A
15. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं ?
(A) 12
(B) 10
(C) 14
(D) 11.
उत्तर: A
16. बल्ब की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
(A) एडिशन
(B) ग्राहम बेल
(C) डनलप
(D) मैकमिलन ।
उत्तर : (a) एडिशन
.jpg)
0 टिप्पणियाँ