हैलो दोस्तों मैं आप सभी के लिए टॉप जीके का प्रश्न लेकर आया हूं जो हर प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं । यदि आप इन्हे अच्छे से पढ़ लेते है तो पास होने के चांसेज बढ़ सकते है।
दोस्तों ये सारे प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से काफी अच्छे प्रश्न है और मैंने उन्हीं प्रश्नों को यहां बताया है जो बार बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
प्रश्न 1. मच्छर के काटने से कौन - सी बीमारी होती है?
(A) डेंगू
(B) डायरिया
(C) पेचिस
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर: A
प्रश्न 2. मोतियों का देश किसे कहा जाता है?
(A) अमेरिका
(B) बदरीन
(C) स्कॉटलैंड
(D) दुबई।
उत्तर: B
प्रश्न 3. भारत के किस राज्य की अंडों का कटोरी कहते है ?
(A) तमिलनाडु
(B) मेघालय
(C) उत्तराखंड
(D) आंध्रप्रदेश ।
उत्तर : D
प्रश्न 4. तिहाड़ी जेल कहां स्थित है ?
(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) उत्तर प्रदेश।
उत्तर : C
प्रश्न 5. गधा किस देश का राष्ट्रीय पशु है ?
(A) नेपाल
(B) मोनाको
(C) कैटाबोनिया
(D) पाकिस्तान।
उत्तर: C
प्रश्न 6. सूर्य मंदिर कहां स्थित है?
(A) जयपुर
(B) सोमनाथ
(C) कोणार्क
(D) अमरनाथ।
उत्तर: C
प्रश्न 7. मस्तिष्क का वजन कितना होता है?
(A) 1000 से 1100 ग्राम
(B) 100 से 250 ग्राम
(C) 350 से 400 ग्राम
(D) 1350 से 1400 ग्राम ।
उत्तर : D
प्रश्न 8. मनुष्य का हृदय कितनी बार धड़कता है ?
(A) 70 बार/मिनट
(B) 72 बार/मिनट
(C) 73 बार/मिनट
(D) इसमें से कोई नहीं।
उत्तर: B
प्रश्न 9. मानव की खोपड़ी में कितनी हड्डियां होती है?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
उत्तर: B
प्रश्न 10. भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
(A) लाल
(B) केसरिया
(C) नारंगी
(D) नीला।
उत्तर: B
प्रश्न 11. माचिस का आविष्कार किस देश में हुआ था?
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में
(C) इंग्लैंड में
(D) नेपाल में।
उत्तर: C
प्रश्न 12. एलोरा की गुफाएं किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र में
(B) उड़ीसा में
(C) गुजरात में
(D) मेरठ में।
उत्तर: A
प्रश्न 13. हवा महल किस शहर में स्थित है?
(A) इंदौर में
(B) सूरत में
(C) जयपुर में
(D) मुंबई में।
उत्तर: C
प्रश्न 14. ऐसी कौन - सी चीज है जिसे गर्म करने पर जम जाता है?
(A) दूध
(B) साबुन
(C) बर्फ
(D) अंडा।
उत्तर: D
प्रश्न 15. भारत के किस राज्य में सबसे कम बारिश होता है?
(A) गुजरात
(B) छत्तीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश।
उत्तर: C
प्रश्न 16. मिनी ताजमहल किसे कहा जाता है ?
(A) लाल किला को
(B) जंतर मंतर को
(C) इंडियन गेट को
(D) बीवी के मकबरा को।
उत्तर: D
प्रश्न 17. ऐसा कौन सा देश है जहां स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता है?
(A) पाकिस्तान
(B) अमरेका
(C) चीन
(D) नेपाल।
उत्तर: D
प्रश्न 18. छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है?
(A) बिलासपुर
(C) कांकेर
(C) राजानंदगांव
(D) रायपुर।
उत्तर: D
प्रश्न 19. फलों की डालियां किस राज्य की कहा जाता हैं?
(A) मध्यप्रदेश को
(B) छत्तीसगढ़ को
(C) हिमाचल प्रदेश को
(D) इसमें से कोई नहीं।
प्रश्न 20. भारत की राजधानी कहां है?
(A) दिल्ली
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश।
उत्तर: A
मैं आप सभी के लिए अच्छे-अच्छे जीके से संबंधित प्रश्न लाता रहता हूं उम्मीद है की यह आपको काफी पसंद आ रहे होंगे ऐसे मजेदार जीके पढ़ने के लिए हमारे चैनल deva gk को अवश्य सब्सक्राइब करें ।

0 टिप्पणियाँ