प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका से आप क्या समझते हैं?

कोशिका:  कोशिका शरीर की सबसे छोटी इकाई है । प्रत्येक कोशिका की इकाई से हमारा शरीर बना है और यह हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका के रूप में रहते है । यह कोशिका की संरचनात्मक इकाई है । यह अत्यंत छोटी होती है इसे देखने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ती है ।  

कोशिका दो प्रकार के पाए जाते हैं । 

1. प्रोकैरियोटिक 

2. तथा यूकैरियोटीक । 

1. प्रोकैरियोटिक कोशिका : वे कोशिका जिसके अंदर आनुवांशिक पदार्थ यानी डीएनए पाया जाता है । इनमें केन्द्र झिल्ली का अभाव होता है । 

लक्षण - इनके लक्षण निम्नलिखित है - 

(A) नाभिकीय झिल्ली का अभाव होता है तथा केंद्रिका का भी अभाव रहता है । 

(B) आनुवांशिक पदार्थ कोशीका द्रव्य में पाया जाता है। 


(C) इनमें डीएनए डबल स्टैंडर्ड होता है । 

(D) इनमें 70s प्रकार का राइबोसोम पाया जाता है । 

(E) इनमें कोशिकांग जैसे - माइटोकांड्रिया, क्लोरोप्लास्ट, लिसोसोम आदि का अभाव होता है । 

(F) इनमें लैंगिक प्रजनन की क्रिया नहीं होती है । 

(F) इनकी कोशिकाभित्ति प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेड की बनी होती है ।  

यूकैरियोटिक कोशिका : वे कोशिका जिसमें आनुवांशिक पदार्थ सुनिश्चित नाभिकीय झिल्ली के अंतर्गत उपस्थित होते हैं, यूकैरियोटिक कोशिका कहलाता है । इनके केंद्रक में स्थिति आनुवांशिक पदार्थ हिस्टोन एवं नॉन हिस्टोन प्रोटीन के साथ सुसंगठित होकर गुणसूत्र के रूप में पाया जाता है । 

लक्षण : यूकैरियोटिक कोशिकाओं के विशिष्ट लक्षण निम्नलिखित हैं -  



(A) केंद्रक के अंदर केंद्रीका पाई जाती है । 

(B) DNA भी केंद्रक के। अंदर पाया जाता है । 

(C) DNA प्रोटीन के साथ मिलकर गुणसूत्र के रूप में सुसंगठित होते हैं । 

(D) इनमें 80s प्रकार का राइबोसोम पाया जाता है । 

(E) इसमें माइटोकांड्रिया, क्लोरोप्लास्ट, जैसे कोशिकांग पाए जाते है । 

(F) लैंगिक प्रजनन की क्रिया होती है।  

मैंने आप सभी को प्रोकैरियोट तथा युकैरियोट के बारे में विस्तार से बताया है आशा की आप सभी को अच्छे समझ में आया होगा । धन्यवाद! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ