निम्नलिखित का कारण बताइए

सामान्य ताप पर H2O द्रव है जबकि H2S गैस क्यों ? | Why is H2O a liquid while H2S is a gas at room temperature?

उत्तर : सामान्य ताप पर जल (H2O) द्रव है, जबकि H2S जैसे है । इसका कारण है, अंतराणुक H बंध । हम जानते हैं कि ऑक्सीजन की विद्युत ऋणात्मकता सल्फर से अधिक है अतः H2O में प्रबल अंतराणुक H बंध होगा, फलस्वरूप H2O के अणुओं का संगुणन हो जायेगा।  इस कारण H2O के अणु एक दूसरे के नजदीक आ जायेंगे और एक prakr से बहुलीकृत होकर क्लस्टर के रूप में रहेंगे अतः सामान्य परिस्थितियों ने जल व द्रव के रूप में रहता है । दूसरी ओर H2S में H बंध के अभाव के कारण अणु एक दूसरे से दूर दूर रहते हैं।  इसलिए सामान्य परिस्थितियों में H2S एक गैस है । इसे भी पढ़ें 





बर्फ जल की सतह पर तैरती है । 

उत्तर : बर्फ का जल की सतह पर तैरने का करना है, बर्फ का घनत्व कल से कम होता है । बर्फ के क्रिस्टल बनते समय अणुओं में परस्पर H बंध इस प्रकार से व्यवस्थित हो जाते हैं कि प्रत्येक ऑक्सीजन परमाणु चार हाइड्रोजन परमाणुओं से घिर जाता है, दो से सहसंयोजक बंध जुड़ा रहता है, शेष दो से H बंध द्वारा जुड़ जाता है । इस प्रकार से H2O का प्रत्येक अणु चतुष्कफलकीय रूप में H2O के चार अन्य अणुओं से घिर जाता है, फलस्वरूप एक खुला पिंजरा जैसी संरचना बन जाती है, चूंकि इस संरचना में बहुत अधिक खुला स्थान रिक्त रह जाता है, अंतः बर्फ का घनत्व जल की तुलना में कम हो जाता है, इसलिए बर्फ जल की सतह में तैरती है । 

अमोनिया का क्वथनांक फॉस्फिन से अधिक है । क्यों ?

उत्तर : क्योंकि अमोनिया के अणुओं के मध्य हाइड्रोजन बंध पाया जाता है वहीं फॉस्फिन में नहीं पाया जाता है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ