YouTube Video Viral Kaise Kare - यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के तरीके ।
हेल्लो दोस्तों मैं आप सभी वीडियो वायरल का टॉप टेन ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप सभी अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल कर सकते हैं क्या है वह तरीका जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
यूट्यूब इन दिनों ही नहीं अपितु जब से लॉन्च हुआ है तब से प्रसिद्ध है यूट्यूब एक ऐप है जो की विदेश की है ।
तो चलिए दोस्तों अब बात कर लेते है की यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें ? मैं आप सभी को शानदार और मेरे एक्सपीरियंस को आपको बताऊंगा ।
यूट्यूब वायरल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें ।
YouTube Video Viral Kaise Kare - यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के तरीके
- Video Editing : जी हां दोस्तों आपने सही सुना आपको वीडियो एडिटिंग करना अच्छे से आना चाहिए तब लोग आपके वीडियो पर आकर्षित होंगे और आपके वीडियो का इंप्रेशन यूट्यूब increase करेगा ।
- Voice quality : वाइस क्वालिटी वीडियो को काफी इफेक्ट डालती है आपने अक्सर देखा होगा जो यूट्यूब माइक से वाइस रिकॉर्ड करता है उसकी वाइस क्वालिटी अच्छी होती है सब कुछ क्लियर सुनाई देता है वहीं अगर बात करूं मोबाइल की तो मोबाइल से अच्छी वाली वाइस एडिटिंग करना मुश्किल है और आपकी जितनी अच्छी वाइस होगी उतना ही अच्छा लोग आपके वीडियो को देखेंगे । वाइस एडिटिंग करके आप अच्छा खासा वीडियो बना सकते हैं ।
- Thumbnail : आपको अच्छा सा thumbnail बनाना आना चाहिए । आप thumbnail बनाने के लिए canva तथा बहुत सारे ऐप्स से भी आप बना सकते हो । आपका thumbnail अट्रैक्टिव / आकर्षित होना चाहिए ताकि जैसे ही यूट्यूब आपके वीडियो को ऑडियंस तक शो हो वह तुरंत क्लिक करें । अपना यूट्यूब thumbnail शानदार और अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश करना ।
- कीवर्ड रिसर्च : आपको सारे कीवर्ड को रिसर्च कर लेना है तब आपको पता चलेगा कि कौन सा कीवर्ड रैंक कर और कौन सा नहीं और रैंकिंग कीवर्ड को अपने ब्लॉग के टाइटल पर पेस्ट कर देना है ।
- ऑडियंस रिटेंशन : आपको वीडियो ऐसा बनाना है की लोग आपके वीडियो को एक बार नहीं अपितु बार देखें इससे क्या होगा की यूट्यूब आपकी वीडियो का इंप्रेशन ज्यादा से ज्यादा लोगो को भेजेगा और जितना ज्यादा इंप्रेशन आयेंगे उतनी ही जल्दी वीडियो वायरल होगा ।
- YouTube background : वीडियो बनाते समय बैकग्राउंड का विशेष ध्यान दे क्योंकि बैकग्राउंड ही आपके वीडियो को शाइन और अट्रैक्टिव बनाता है जिससे लोग काफ़ी इंप्रेस होते हैं ।
- Background music : आपने देखा होगा की जिनके वीडियो पर बैकग्राउंड म्यूजिक लगा रहता है तो लोग us वीडियो को अंत तक जरूर देखते हैं आप अपने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक अवश्य लगाएं ।
- कम्यूनिटी पोस्ट से : आप अपने व्यूज को कम्यूनिटी पोस्ट पर शेयर करके increase kar सकते हो यह सबसे बढ़िया तरीका है ।
- Description : आप अपने यूट्यूब वीडियो में description जरूर लगाए और यूनिक description लिखे ताकि व्यूअर आपके वीडियो को ज्यादा देर तक देख और description भी पढ़े ।

0 टिप्पणियाँ