डेली करेंट अफेयर्स 22 अप्रैल 2023 । Daily Current Affairs In Hindi
हेल्लो दोस्तों आज के इस टॉपिक पर 22 अप्रैल 2023 के करेंट अफेयर्स के बारे में चर्चा करेंगे जैसा की आप सभी जानते है करेंट अफेयर्स कॉम्पिटेटिव एग्जाम जैसे की यूपीएससी, पटवारी, एसएससी सीजीएल, एनडीए इत्यादि इन सभी में करेंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं तो मैं आप सब के लिए डेली करेंट अफेयर्स लाता हूं जिनकी हेल्प से आप अपनी ज्ञान का और विस्तार कर सकें ।
22 अप्रैल 2023 करेंट अफेयर्स ।
प्रश्न : किस तिथि को विश्व लीवर दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर : 19 अप्रैल को ।
प्रश्न : बिहार के गोपालगंज में किस महोत्सव का आयोजन किया गया है ?
उत्तर : थावे महोत्सव ।
प्रश्न : टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने किसको SEO और एमडी नियुक्त किया है ?
उत्तर : रणधीर ठाकुर ।
प्रश्न : किस प्रसिद्ध अभिनेता और रंगमंच कलाकार का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया ?
उत्तर : उतरा बाओकर ।
प्रश्न : किस युद्ध ग्रस्त देश को राजधानी में भागदड़ मचने के कारण 80+ लोगों की मृत्यु हो गई है ?
उत्तर : यमन ।
प्रश्न : राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में सैन्य सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर : पूर्व एयरमार्शल संदीप सिंह ।
प्रश्न : किस राज्य ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पुरस्कार की घोषणा की है ?
उत्तर : तेलंगाना ।
प्रश्न : यश चोपड़ा की पत्नी का नाम क्या है जिनका हाल ही में निधन होगा है ?
उत्तर : पामेला चोपड़ा ।
प्रश्न : एयरस्पेस से जुड़ी किस महिला का हल ही में निधन हो गया है ?
उत्तर : वर्जीनिया नॉर्वुड ।
प्रश्न : यूएसए ने यूक्रेन को 36 वाँ सुरक्षा पैकज कितनी धनराशि प्रदान किया है ?
उत्तर : 325 मिलियन डॉलर ।
आशा करता हूं दोस्तों यह आपको अच्छे से समझ आया होगा मैं आपसे यही रिकमेंड करूंगा की आप नोट बुक में इसे नोट कर लीजिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिए थैंक यू ।
0 टिप्पणियाँ