8 जून 2023 करेंट अफेयर्स
Q.1. हाल ही में "विश्व खाद्य सुरक्षा" दिवस कब मनाया गया है ।
A. 1 जून
B. 3 जून
C. 5 जून
D. 7 जून
Q.2. हाल ही में किसने पहले भारत नामीबिया संयुक्त आयोग की सह अध्यक्षता की है ?
A. एस जयशंकर
B. नरेंद्र मोदी जी
C. अमित शाह
D. इनमे से कोई नहीं ।
Q.3. हाल ही में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रूज किस देश के लिए रवाना हुआ है ?
A. चीन
B. सिंगापुर
C. श्री लंका
D इनमें से कोई नहीं।
Q.4. हाल ही में किस बैंक ने अपने ATM पर यूपीआई से नगद निकासी की सुविधा शुरू की है ?
A. IDBI बैंक
B. बैंक ऑफ बड़ौदा
C. यस बैंक
D. इनमें से कोई नहीं ।
Q.5. हाल ही में किस देश ने पहली स्वचालित उड़ान टैक्सी का परीक्षण किया है ?
A. इज़राइल
B. बांग्लादेश
C. फ्रांस
D. इनमे से कोई नहीं ।
Q.6. असम का नया डीजीपी किसे नियुक्त किया गया है ?
A. भास्कर ज्योति मंहत
B. के. वी. सिंहदेव
C. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
D. बी. के. मिश्रा
Q.7. हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया गया ?
A. 04 जून
B. 03 जून
C. 05 जून
D. 06 जून ।
Q.8. हाल ही में टाटा ग्रुप कहाँ भारत की पहली लिथियम आयन सेल मैन्युफैक्चरिंग गीगा फैक्ट्री स्थापित करेगा ?
A. छत्तीसगढ़
B. मध्यप्रदेश
C. महाराष्ट्र
D. गुजरात ।
Q.09. हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक पर 2.2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है ?
A. यस बैंक
B. बैंक ऑफ़ बड़ौदा
C. इंडियन ओवरसीज बैंक
D. इनमे से कोई नहीं ।
Q.10. हाल ही में रूसी भाषा दिवस कब मनाया गया है?
A. 6 जून
B. 5 जून
C. 8 जून
D. इनमें से कोई नहीं ।
0 टिप्पणियाँ