Cg राशन कार्ड धारकों को कराना होगा eKYC वेरिफिकेशन, वरना नहीं मिलेगा राशन 30 जून तक है लास्ट डेट ।

 Cg राशन कार्ड धारकों को कराना होगा eKYC वेरिफिकेशन, वरना नहीं मिलेगा राशन 30 जून तक है लास्ट डेट । 

खाद्य विभाग की तरफ से जारी एक आदेश जारी हुआ है जिसमे छत्तीसगढ़ के सरकारी राशन दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं । खाद्य विभाग की ओर से 30 जून तक राशनकार्ड धारकों को e KYC वेरिफिकेशन कराने के लिए आदेश जारी किया गया है । ई पॉश सिस्टम में 2.61 लाख लोगों का आधार फीड करना है ।

छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता संघ की ओर से खाद्य संचालक को ज्ञापन सौंपा है । 

आप आधार वेरिफिकेशन का काम राशन दुकानदार या सीएससी के माध्यम से कराया जाय, नहीं तो पीडीएस संचालकों को इस काम के लिए अतिरिक्त मानदेय दिया जाए । पीडीएस संचालक कई सवाल खड़े कर रहे हैं  पीडीएस संचालकों का कहना है की 70 से ज्यादा उम्र के लोगों के थंब इंप्रेशन काम नही कर रहे हैं और उनके पास आई स्कैनर जैसी मशीन नहीं है फिर वेरिफिकेशन का काम पूरा कैसे होगा।  

राशन कार्ड eKYC कैसे करें ? 

राशन कार्ड eKYC आप राशन दुकानदार से करवा सकते हैं इसके लिए आपको आधार कार्ड और अंगूठे की जरूरत होगी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ