Raipur Court Vacancy रायपुर न्यायालय में सहायक प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक श्रेणी -3 के पदों पर निकली भर्ती

 Raipur Court Vacancy रायपुर न्यायालय में सहायक प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक श्रेणी -3 के पदों पर निकली भर्ती  

कार्यालय न्यायाधीश, कामर्शियल कोर्ट विभाग द्वारा विभन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र जमा किए जा रहे हैं । इस ब्लॉग में आपको पद की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन करने की तिथि, आवेदन करने की अंतिम तिथि इत्यादि सारा कुछ आपको इस ब्लॉग में बताया जायेगा ताकि आप अच्छे से फॉर्म भर सके । 

भर्ती विभाग का नाम 

कार्यालय : न्यायधीश, कामर्शियल कोर्ट (जिला स्तर) अटल नगर नवा रायपुर जिला रायपुर द्वितीय तल, योजना भवन, सेक्टर 19 , अटल नगर, जिला रायपुर सीजी। 

भर्ती की पद का नाम 

सहायक प्रोग्रामर 

शीघ्रलेखक 

डाटा एंट्री 

सहायक ग्रेड 3 ( टाइपिस्ट/ सेल अमीन) 


कुल रिक्त पदों की संख्या 

06+ 

सहायक प्रोग्रामर के लिए योग्यता  

1. वेतमान रूपये 19300 
2. शेक्षिणक योग्यता 34800+4300 ग्रेड वेतन ।  
आवेदक भारत का होना चाहिए तथा कंप्यूटर जैसे विषयों की डिग्री आवश्यक है । डिग्री मान्यता प्राप्त होनी चाहिए । उच्च योग्यता रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी । 

शीघ्रलेखन के पदों की संख्या 2 
1. वेतमान  5200 से 20200 + 2800 ग्रेड वेतन ।
2. शैक्षणिक योग्यता स्नातक की डिग्री + कंप्यूटर की डिग्री । 

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए 
1. वेतन 25300-80500 रूपये ।
2. शैक्षणिक योग्यता ।
3. स्नातक और कंप्यूटर की डिग्री होना चाहिए । 

सहायक ग्रेड 3 (टाइपिस्ट/ सेल अमीन)  पद के लिए । 
1. वेतन  19500-62000) 
2. स्नातक और कंप्यूटर की डिग्री होना चाहिए ।  

अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें 

कृपया ध्यान दें इसके लिए पद के लिए ऑनलाइन अप्लाई का ऑप्शन नहीं दिया गया है ऑफलाइन ही फॉर्म भरा रहा है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ