SECR Railway Recruitment 2023 : अपेरेंटिस के 772 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास करें अप्लाई


SECR Railway Recruitment 2023 Notification 

 SECR Railway Recruitment: South East Central Recruitment अपरेंटीस पदों के लिए आवेदन किए जा रहे हैं । योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SECR की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं । 

South East Central Railway Jobs 2023 

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपेरेंटिस के पद पर बंफर निकाली गई है, इच्छुक और बेरोजगार उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं । भारतीय रेलवे की इन भर्तियों के लिए 8 जून से अप्लाई शुरू कर दिया गया है और 7 जुलाई 2023 से इसकी लास्ट डेट है ।  लास्ट डेट खत्म होने से पहले इस पद के लिए आवेदन कर दीजिए ।  SECR के अपेरेंटिस के कुल 772 पद हैं । 

फिटर - 

बढ़ई - 40 पद 

वेल्डर - 22 पद 

कोपा - 117 पद 

इलेक्ट्रीशियन -206 पद 

आशुलिपिक (अंग्रेजी)/सचिवीय सहायक - 20 पद 

स्टेनोग्राफर (हिंदी) - 10 पद 

प्लंबर -22 पद 

पेंटर -42 पद 

वायरमैन -40 पद 

इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 75 पद 

अपहॉस्टर - 02 पद 

मशीनिस्ट - 34 पद 

टर्नर -  09 पद 

दंत प्रयोगशाला तकनीशियन -01 पद 

अस्पताल अपशिष्ट प्रबंध तकनीशियन - 01 पद 

स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक - 01 पद 

गैस कटर -04 पद 


केबल योजक - 20 पद 

सचिवीय अभ्यास - 03 पद 

पात्रता मापदंड 

इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता तथा उच्चित आयु सीमा होनी चाहिए । 

शैक्षणिक योग्यता 

कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंको के साथ कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पूर्ण की हो और उम्मीदवार ट्रेड में आईआईटी कोर्स पास होना चाहिए ।

आयु सीमा 

18 वर्ष तथा अधिकतम 33 वर्ष होना चाहिए । 

ओबीसी के लिए  अधिकतम 36 साल और एससी/एसटी के लिए 38 साल तय की गई है ।  

एप्लीकेशन फीस बाकी एसएससी/एसटी, ओबीसी के लिए 250 रूपये । 

सामान्य वर्ग के लिए 500 रूपये 

चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया की बात करें तो मेरिट लिस्ट के हिसाब से चयन किया जाएगा आप सभी को बता दें जिस ट्रेड में अपेरेंटिस की जानी है उसने मैट्रिक के अंकों और आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । 

मेरिट लिस्ट जारी हो जाने के बाद आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो निम्न है - 

1. आधार कार्ड 

2. फोटो 

3. 10वीं, 12वीं अंक सूची 

4. जाती, निवास प्रमाण पत्र 

5. आईटीआई प्रमाण पत्र 

6. पैन कार्ड । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ