Cg post matric scholarship online apply kaise Kare 2023-24

 सीजी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई हेतु रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गया है आप सब को इसकी सूचना हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जायेगी आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं आप सभी को डिटेल्स में बताने वाला हूं । इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा । 

तो सबसे पहले आप सभी को बताना चाहूंगा यह सिर्फ न्यू रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों के लिए जो 1st year में पढ़ाई कर रहे हैं और नया रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनके लिए हैं रिन्यूअल के लिए मैं अलग से आप सभी को बताऊंगा ।

CG post matric scholarship new registration kaise Kare 2023 

  • CG post matric scholarship सर्च करें 
  • वेबसाइट ओपन कर स्टूडेंट्स कॉर्नर पर जाएं 
  • New Registration पर क्लिक करें 
  • अपना basic जानकारी भरें (ध्यान से कोई भी गलती न करें )
  • नाम, लिंग, तथा जन्म तिथि आधार विवरण के अनुसार भरें । 
  • अपना strong password बनाए और save and registration पर क्लिक करें ।
  • Congratulations you have successfully registered. अब आपके स्क्रीन पर जो यूजर आईडी और पासवर्ड दिख रहा है उसे स्क्रीनशॉट ले लें । 
  • इसके बाद लॉगिंग करें और जो आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिला है उसे डालें और कैपचा भर कर सबमिट करें ।
  • आपका स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन हो गया है इसको रहने दें प्रोफाइल अपडेट पर क्लिक करें । 
  • अपना डिटेल्स चेक करें और अपना जानकारी सही सही भरें और save करें ।
  • इसके बाद एकेडमिक डिटेल्स पर क्लिक करके academy details भरें और save कर आगे बढ़ें ।
  • इसके बाद बैंक डिटेल्स पर क्लिक करें । और अपना आधार सक्रिय बैंक खाता का विवरण डालें । 
  • सारा डिटेल्स चेक कर लें सारा डिटेल्स यदि सही है तो  प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ