Chhattisgarh current affairs 2 October 2023

 Chhattisgarh current affairs 2 October 2023 |cg current affairs 2 October 2023 | 2 October current affairs cg 

Hi everyone आज हम 2 अक्टूबर 2023 के करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देखने वाले हैं जो छत्तीसगढ़ में निकाली गई एपेक्स बैंक भर्ती ( सहकारी बैंक भर्ती), कृषि भर्ती, तथा cg vyapam की परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं । जो आपके प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है । 

प्रश्न : 1. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का शुभारंभ किसने किया? 

1. नरेंद्र मोदी 

2. टी. एस. सिंह देव 

3. भूपेश बघेल 

4. इनमें से कोई नहीं ।


महत्वपूर्ण बिंदु 

• 24 सितम्बर 2023 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ में सुकमा जिले के 681 प्राथमिक शालाओं में स्वल्पाहार योजना का प्रारंभ किया । 

• इससे सुकमा जिले के लगभग 17 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे । इस योजना के तहत स्कूल के रसोईयों को 800 रूपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी । 

प्रश्न : 2. कोडागांव में कितने करोड़ रुपए की लागत से मक्का आधारित इथेनॉल संयंत्र बन रहा है ? 

1. 128 करोड़ 

2. 130 करोड़ 

3. 141 करोड़  

4. 145 करोड़ ।

प्रश्न : 3. हाल ही में सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित विश्व चैंपियन शिप 2023 में किस भारतीय पहलवान ने कांस्य पदक जीता है ? 

1. अंतिम पंघाल 

2. साक्षी मलिक 

3. अंशु मलिक 

4. इनमें से कोई नहीं ।


प्रश्न 4. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहां छत्तीसगढ़ को पहली टेनिस अकादमी का लोकार्पण किया ? 

1. सूरजपुर 

2. रायपुर 

3. बिलासपुर 

4. इनमें से कोई नहीं ।


5. स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बेमेतरा के कितने ग्राम पंचायत को सम्मानित किया गया ? 

1. 8 

2. 10 

3. 1 

4. 13 

महत्वपूर्ण बिंदु 

• स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 ग्राम पंचायतों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया । इनमें मरतरा, अतरिया, बहेराका, मल्दा, झाल, किरकी, टिपनी, राखी, सहसपुर, खुडमुड, सिंगदेही, भिंभौरी एवं कुसमी शामिल हैं । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ