प्रश्न 1. जीवों के किस समूह में कोशिका भित्ति दो पतली अतिव्यापी कवचों की बनी होती है जो एक साथ आंसजित होती है ?
(A) क्राइकोफाइट
(B) युगलिनाइट
(C) डायग्नोफैजिलेट
(D) अवयंक कवक।
उत्तर : a
प्रश्न 2. निम्नलिखित में से कौन सा रोग प्रोटोजोआ के कारण होता है -
(A) सिफलिस
(B) इन्फ्लूएंजा
(C) बैबिसीओसिस
(D) ब्लास्टोमिकोसिस।
उत्तर: c
प्रश्न 3. प्रोटिस्टस में किस तरह का पोषण पाया जाता है -
(A) होलोफाइटिक
(B) होलोजोइक
(C) सेप्रोजोइक
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर: D
प्रश्न 4. प्लास्मोडियम वाइवेक्स का उद्भव कल है -
(A) 14 दिन
(B) 30 दिन
(C) 40 दिन
(D) 32 दिन
उत्तर: a
प्रश्न 5. डायटम्स होते हैं -
(A) कवक
(B) प्लांटी
(C) प्रोटिस्टा
(D) कैपुटुलम।
उत्तर: c
प्रश्न 6. गेहूं का काला रस्ट रोग होता है -
(A) पक्सीनिया ग्रेमिनिस से
(B) अस्टिलैगो से
(C) पाईथियम से
(D) उपर्युक सभी।
उत्तर: a
प्रश्न 7. मनुष्य में एथलीट फुट बीमारी किसके द्वारा होती है -
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) वायरस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर : b
प्रश्न 8. एफ्लेस्टिकसन किसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है -
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) कवक
(D) सूत्रकृमि।
उत्तर: c
प्रश्न 9. कवक के इरगोट उत्पादित करते हैं -
(A) चरस
(B) एलएसडी
(C) मेरुजुआना
(D) गांजा।
उत्तर: d
प्रश्न 10. म्यूकर के स्पोर्ंजियोस्पोर्स होते है -
(A) हैप्लोइड
(B) डिप्लॉयड
(C) ट्रिप्लॉयड
(D) पॉलिप्लॉयड।
उत्तर : a

0 टिप्पणियाँ