टेंस क्या होता है ?
What is Tense?
हेलो दोस्तो कैसे हो आप सभी आशा करता हूं अच्छे होंगे आज हम टेंस के बारे में जानेंगे तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते है की टेंस होता क्या है
टेंस क्या होता है ?
What is Tense ?
टेंस का अर्थ काल होता है अर्थात् समय । यह टेंस समय को दर्शाता है इसलिए इसका प्रयोग व्याकरण में किया जाता है । किसी भी भाषा को जानने से पहले उसके मूलभूत तत्व के बारे में जानते है आपको टेंस पढ़ने के सबसे पहले वर्ब, शब्दार्थ, सब्जेक्ट तथा ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इसके बिना आपको टेंस पढ़ने में कठिनाई हो सकती है ।
टेंस समय को बताता है जिससे होने वाले कार्य का पता चल पता है और कम्युनिकेशन स्किल्स भी बढ़ती है । टेंस पढ़ना मुस्किल लगता है पर यह बहुत ही सरल है मैं आप सभी को बहुत ही सरल शब्दों में यहां पर समझने वाला हूं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा।
सब्जेक्ट/ subject: जिसके बारे में जो कुछ भी कहा जाए उसे सब्जेक्ट कहते है । या दूसरे शब्दों में कहे तो किसी के बारे में बात करना ही सब्जेक्ट कहलाता है।
उदाहरण के लिए :1.राम आम खाता है ।
यहां राम सब्जेक्ट है क्योंकि राम के बारे में बात की जा रही है और आम एक noun या अन्य शब्द या other word है तथा खाता है यह verb यानी क्रिया है ।
2. राजू कल स्कूल नहीं आया था क्योंकि वह अपने नाना के यहां गया था ।
यहां पर राजू सब्जेक्ट है क्योंकि राजू के बारे में बात की जा रही है स्कूल जगह है इसलिए यह noun है नहीं आया था यह verb है तथा बाकी सभी ऑब्जेक्ट या दूसरे शब्दों में कहें तो other word अन्य शब्द हैं।
अंतः आप सब्जेक्ट, वर्ब और ऑब्जेक्ट को समझ गए होंगे चलिए अब आगे बढ़ते है ।
टेंस कितने प्रकार के होते है?
टेंस मुख्यतः 3 प्रकार के होते है
1. Present tense
2. Past tense
3. Future Tense.
1. Present tense: present tense उसे कहा जाता है जो काम वर्तमान अर्थात जो कर चल रहा है, या कम उसी टाइम पर होता है या चलता रहता है उसे हम प्रेजेंट टेंस कहते है ।
उदाहरण : राम आम खा रहा है ।
यहां पर राम अभी आम खा रहा है अर्थात अभी उसने नहीं खा पाया है अभी खा रहा है। अर्थात् जो काम हो रहा है उसे ही प्रेजेंट टेंस कहते है ।
2. Past tense: past tense का अर्थ होता है जो काम बीत गया अर्थात् राम आम ने आम खा लिया है ।
राम ने आम खा लिया है न की खा रहा है और न ही आम बचा है इसलिए यह वाक्य past tense का है ।
3. Future Tense: future tense जब हम कभी भी किसी काम को आने वाले दिनों या भविष्य में करते है उसे ही हम फ्यूचर टेंस कहते हैं। उदाहरण
राम आम खायेगा ।
यहां पर राम आने वाले दिनों में या भविष्य में कभी भी खायेगा तो इसे ही हम future tense कहते है।
आप सभी को तीनों का अंतर पता चल गया होगा तो चलिए अब आगे बढ़ते है। इन सभी टेंस के 4-4 भाग और होते है आगे जो बताने वाला हूं वहीं मुख्य है तो आप सभी इसे ध्यान से पढ़ लीजिए।
1. Present tense: present tense का चार प्रकार होता है ।
1. Present indefinite tense: present indefinite tense का मतलब जो काम वर्तमान में निश्चित रूप से होता है उसे ही प्रेजेंट टेंस कहते है ।
उदाहरण के लिए : राजू स्कूल जाता है ।
इस वाक्य में राजू स्कूल जाता है तो राजू स्कूल जाता इस वाक्य से समय का बोध नहीं होता है इसलिए इस प्रकार के टेंस प्रेजेंट इंडेफिनाइट टेंस कहा जाता है।
पहचान : वाक्य के अंत में ता है, ती है, ते हैं , तो है आदि वाक्य आता हो तो वह present tense का वाक्य कहलाएगा । पर ध्यान देना वाली बात यह की इसमें समय का बोध नहीं होता है ।
Structure: subject + verb 1 form + other word/ object
1. राजू स्कूल जाता है ।
Raju goes to school.
2. श्याम पढ़ता है ।
Shyam reads.
Note: ध्यान देने वाली बात यह है की he, she, it और name के साथ हमेशा s/es verb में जुड़ता है तथा i, we के वाक्य में होने वाले वर्ब में कोई भी s/es नहीं जुड़ेगा ।
S या es उस वर्ब में जुड़ता है जिसके वर्ब के अंत में o, ox, chh, ch, x आता हो ।
उदाहरण : go = goes
Box = boxes
Rose= roses
2.Present continuous Tense: present continuous Tense का प्रयोग कोई भी काम जारी हो तब किया जाता जाता है या जो काम चल रहा होता है ।
0 टिप्पणियाँ