Which is the best education app?

 हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सभी जैसा की आप सभी जानते हैं हमरे दैनिक जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्व है हर जगह पढ़ाई का महत्व है इसके बिना कोई भी काम संभव नहीं है । हर जगह हर क्षेत्र में पढ़ाई की जरूरत होती है । शिक्षा का इतना महत्त्व है की इसकी जरूरत वह इंसान समझ सकता है जो बिल्कुल स्कूल नहीं गया है । 

शिक्षा मनुष्य की मानसिक क्षमता को बढ़ाता है तथा मनुष्य की दिमाग का विकास होता है साथ-ही-साथ ज्ञान भी बढ़ता है । आजकल शिक्षा का काफी महत्व है ।

वैसे तो पढ़ाई करने के बहुत से साधन मिल जायेंगे पर मैं आपको कुछ ऐसा तरीका बताने जा रहा हूं जिनकी मदद से आप अपनी पढ़ाई को और improve (बढ़ा) सकते हैं । पहले जमाने की पढ़ाई की व्यवस्था आज के मुकाबले काफ़ी भिन्न है । पहले लोग पढ़ाई करने के लिए आश्रम तथा गुरुकुल जाता करते थे वही उनका रहन-सहन, खान-पान इत्यादि सारा कुछ गुरुकुल में ही होता था पहले लोग शिक्षा का मतलब गृहस्थी जीवन को त्याग कर अध्यन्न करने को शिक्षा मानते थे । पहले लोग काफ़ी दृढ़ हुआ करते थे तथा अपनी बातों में अचल रहते थे ।  

वही अगर अब की जमाने की बात करें तो आप सभी देख ही सकते है आज तो इंटरनेट का जमाना है लोग इंटरनेट के माध्यम से कहीं भी कभी आराम से पढ़ सकते हैं हम मन चाहे पढ़ सकते है जब मन चाहे आराम कर सकते हैं । पहले के जमने के मुकाबले लोग पढ़ाई के मामले में काफी आलसी हो गए है । लोग (विद्यार्थी) अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर नहीं है और न ही विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को विशेष महत्व देते है । विद्यार्थी दिन ब दिन अपनी शिक्षा से दूर होते जा रहे है ।  




खैर मैं यहां आप सब को विद्यार्थियों के लिए उनके पढ़ाई से संबंधित अच्छी जानकारी लेकर आया हूं जैसा की आप सभी जानते है आज का युग इंटरनेट का युग है इस इंटरनेट ने विद्यार्थी की जीवन को नहीं अपितु सभी के जीवन को सुलभ कर दिया है ।  

दोस्तों आप सभी की पढ़ाई को और इंप्रूव करने के लिए मैं आप सब के लिए एक अच्छा सा जानकारी लेकर आया हूं तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें । 

(1) आप सभी ने तो doubtnut के बारें में जरूर सुना होगा यह एक एजुकेशनल app है इस ऐप की सहायता से आप अपनी पढ़ाई को और इंप्रूव कर सकते हैं । इस ऐप की माध्यम से आप अपनी सारी डाउट सॉल्व कर सकते हैं । इस ऐप पर आपने फोटो खींचा अपने डाउट को पुछ सकते हैं तथा अपने डाउट को क्लियर कर सकते हैं । 

(2) दूसरा ऐप है बायजुस यह एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं यहां हिंदी और इंग्लिश दोनो माध्यमों में पढ़ाया जाता है । यहां आप अच्छे से पढ़ाई कर अच्छा परिणाम हासिल कर सकते है यह एप्प आपके लिए थोड़ा सा costly पड़ सकता है । 

ये दोनों app काफी चर्चित है और विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ